संदीप शर्मा, विदिशा. मध्य प्रदेश की विदिशा पुलिस ने ट्रक से 11 लाख रुपये की सिगरेट चोरी होने की गुत्थी सुलझा ली है. ड्राइवर ने अपने साथियों की मदद से सिगरेट चोरी की थी और ट्रक को पलटने का षडयंत्र रचा था. इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड ड्राइवर सहित 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि 2 जनवरी को भोपाल से सागर के लिए सिगरेट से भर कार्टून सहित और भी सामान लेकर एक ट्रक भोपाल से रवाना हुआ था. ट्रक ग्यारसपुर के आगे खदा की घाटी के पास सड़क किनारे पलट गया था. जब ट्रांसपोर्ट का मैनेजर मौके पर पहुंचा और ट्रक से सामान खाली कर दूसरे ट्रक में सामान रख रहे थे तो उस ट्रक में से 17 सिगरेट के कार्टून गायब मिले थे.

इसे भी पढ़ें- वन विभाग का तानाशाही रवैया: मेहनत के पैसे के लिए दर-दर भटक रहे मजदूर, खाने के पड़े लाले, जानें पूरा मामला

जिस पर से ट्रांसपोर्टर के मैनेजर मयंक राज जैन ने 11 लाख रुपए की सिगरेट चोरी होने की रिपोर्ट ग्यारसपुर थाने में दर्ज कराई थी. गुरुवार को चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले ड्राइवर और उसके दोस्तों को धर दबोचा है. साथ ही चोरी की गई माल भी बरामद किया गया है. इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m