संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में गाली देने से रोकना महिलाओं को भारी पड़ गया। 6 से ज्यादा नशेड़ियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर मारपीट की। जिसके बाद 2 महिलाएं और एक युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
घर के बाहर शराब पीने से रोकने पर भड़के युवक
दरअसल, हरि फाटक के पास लद्दाख एजेंसी के पास रहने वाली एक महिला के घर के बाहर कुछ युवक शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे। उन्हें ऐसा करने से रोकने पर युवक भड़क गए और उन्होंने महिलाओं से मारपीट शुरू कर दी। घर में मौजूद महिला के भाई यश जाटव ने भी उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन उसकी भी पिटाई कर दी गई।
अस्पताल में भर्ती
बीच बचाव करने पहुंची यश की मां और मौसी को गंभीर चोटें आई है। मौसी को मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आधा दर्जन युवकों की नामजद शिकायत की गई है। कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें