संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश की कृषि मंडियों में घोटाले रुकने का नाम नहीं ले रहे। एक के बाद एक तहसील में करोड़ों रुपये के गबन का खुलासा हो रहा है। ताज़ा मामला विदिशा जिले का है, जहां कृषि मंडियों में हुए भ्रष्टाचार ने सिस्टम की पोल खोल दी है। कुरवाई, लटेरी और अब गुलाबगंज , हर तहसील की मंडी में घोटालों की कहानी सामने आ रही है। कुरवाई मंडी में 94 लाख का गबन, लटेरी मंडी में 4 से 5 करोड़ रुपये का घोटाला और गुलाबगंज मंडी में हाल ही में 75 लाख रुपये का घोटाला सामने आया है।आरोपियों में मंडी सचिव और अकाउंटेंट शामिल हैं, जिन्होंने फर्जी खरीदी दिखाकर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया।

READ MORE: पारिवारिक विवाद में मर्डर: परिजनों के साथ मिलकर साडू पर किया हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम

इन मामलों में मंडी प्रशासन ने जांच शुरू की, लेकिन कार्रवाई की गति इतनी धीमी रही कि शिकायत के दो-दो साल बाद एफआईआर दर्ज की गई। कई आरोपी अब तक फरार हैं, तो कुछ को जेल भेजा जा चुका है। गुलाबगंज मंडी केस में भी कुछ ऐसा ही हुआ। मंडी सचिव और एकाउंटेंट ने दस्तावेजों में गड़बड़ी कर 75 लाख रुपये का घोटाला किया।

READ MORE: बैंक में घुसे चोर ने रुपए नहीं, पोस्ट डेटेड चेक चोरी कीः नकाबपोश बदमाश की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

मामले में विदिशा मंडी सचिव नीलकमल ने कहा कि हमने जांच के बाद रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक रोहित केशवानी ने बताया कि मंडी प्रशासन से प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दस्तावेजों की जांच की गई। तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H