संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में एक महिला टीचर पर बच्चे को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक शिक्षिका ने दूसरी कक्षा के छात्र भविष्य गुर्जर की बुरी तरह पिटाई की है। जिससे उसके शरीर पर चोट के निशान पड़ गए हैं। पीड़ित के पिता ने कहा कि वह इस घटना के बाद स्कूल पहुंचा, लेकिन शिक्षकों ने इस मामले में उससे कुछ नहीं बताया। 

दरअसल, पूरा मामला ग्यारसपुर थाना क्षेत्र का है। यहां बरमड़ी में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका पर पिटाई का आरोप है। पीड़ित बच्चे के पिता अनिल गुर्जर ने बताया, “मैं खेत पर गया था। बेटा स्कूल से पढ़कर घर लौटा, तब पता चला कि उसे बुरी तरह मारा गया है। मैंने स्कूल में फोन लगाया, लेकिन किसी ने कॉल का जवाब नहीं दिया।”

हालांकि, इस मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई बयान नहीं आया है। साथ ही बच्चे की पिटाई क्यों की गई, इसकी जानकारी भी सामने नहीं आई है। बता दें कि शिक्षा अधिनियम 2009 की धारा के तहत शारीरिक और मानसिकता रूप से प्रताड़ित करना दंडनीय अपराध माना गया है। लेकिन फिर भी बच्चों की पिटाई के मामले बंद नहीं हो रहे हैं। अब देखना यह होगा कि आरोप पर स्कूल प्रबंधन की ओर से क्या जवाब आता है। वहीं सत्यता पाई जाने पर शिक्षिका के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H