संदीप शर्मा, लटेरी (विदिशा). मध्य प्रदेश में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर ही है. इसी कड़ी में विदिशा जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर बोई गई फसल को नष्ट किया है. चार बुलडोजर और दो ट्रैक्टर की मदद से फसल नष्ट करने की कार्रवाई की गई है. इस दौरान टीम पर भेदभाव के भी आरोप लगे.

दरअसल, लटेरी के मुरवास में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण खेती की गई थी. गुरुवार को प्रशासन की टीम ने फसल पर बुलडोजर और ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट करवाया और वन विभाग की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया. इस दौरान मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात रहे.

इसे भी पढ़ें- नगर पालिका परिषद में कागजों तक सीमित विकास कार्य! बोर खनन के नाम पर जिम्मदारों ने निकाले पैसे, फिर हुआ कुछ ऐसा कि रातों-रात कराया बोरवेल

स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते कुछ अतिक्रमणकारियों को बख्शा गया. इधर, एसडीओ तरुण देहरिया का कहना है कि हमने कानून के मुताबिक, कार्रवाई की है. किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया. सभी अतिक्रमणों की जांच के बाद ही कदम उठाए गए हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m