संदीप शर्मा, विदिशा. जिले से ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां रील्स के जरिए ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. शातिर ठगों ने एक परिवार से 9000 रुपये ऐंठ लिए. जब उन्हें और पैसों के लिए कहा गया तो उन्होंने मामले की शिकायत साइबर सेल और हेल्प लाइन नंबर- 1930 में की.

परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह फेसबुक पर रील देख रहे थे. इस दौरान एक रील में गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए लिंक को क्लिक किया और वो व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े. जिसके बाद शातिरों ने पहले 3000 रुपये मांगे. फिर दूसरी और तीसरी बार में 3000-3000 रुपये मांगे. इस प्रकार शातिरों ने 9 हजार रुपये ऐंठ लिए.

इसे भी पढ़ें- हेड कांस्टेबल दौलत खान की पिटाई का मामला: रेल SP ने कहा- लड़के-लड़की कार में बैठकर पी रहे थे शराब, धर्म के आधार पर मारपीट पर कही ये बात

इसके बाद 8000 रुपये की डिमांड की गई. इसके अलावा सीबीआई और पुलिस की धमकी देकर गिरफ्तार करने की धमकी दी गई. उन्हें डराने धमकाने वाले वीडियो भी भेजे गए. इन सब से परेशान होकर परिवार के सदस्यों ने मामले की शिकायत साइबर सेल और हेल्प लाइन नंबर- 1930 में की. फिलहाल, साइबर सेल मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H