संदीप शर्मा, विदिशा. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के खरीदी केंद्र में गड़बड़ी सामने आई है. सरकारी खरीदी केंद्र सिरोंज में मसूर में रेत और मिट्टी मिलाकर सरकार को लाखों का चूना लगाया जा रहा था. जिला स्तरीय जांच टीम ने कार्रवाई करते हुए श्रीनाथ वेयरहाउस को सील कर दिया है.
दरअसल, सियलपुर सहकारी समिति मसूर और चना की खरीदी कर रही थी. इस दौरान करीब 200 क्विंटल मसूर अमानक स्तर की पाई गई. जिसमें भारी मात्रा में रेत और मिट्टी मिली हुई थी. इसके अलावा करीब 400 बोरी मसूर भी खराब क्वालिटी की पाई गई. प्रारंभिक जांच में ही भारी गड़बड़ियां सामने आई है.
इसे भी पढ़ें- राम जानकी मंदिर की जमीन पर चला बुलडोजरः सात करोड़ की जमीन को प्रशासन ने कराया अतिक्रमणमुक्त

इधर, समिति प्रबंधक से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. ऐसे में एसडीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों से वेयरहाउस को ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश की है. जांच के दौरान करीब 80 बोरियों में घटिया मसूर मिली, जिसे स्टॉक में मिलाने की तैयारी की जा रही थी. वहीं पहले से रखे स्टैक नंबर 32 और 33 से लिए गए सैंपलों में तय मात्रा से अधिक बाहरी पदार्थ पाए गए.
इसे भी पढ़ें- हर्ष फायरिंग से नाबालिग की मौतः शादी में डांस के दौरान कट्टे से चली गोली, मातम में बदली शादी की खुशियां
एक स्टैक में करीब 3200 से 3300 बोरी मसूर होती है. अनुमान है कि करीब 6500 बोरी मसूर अमानक क्वालिटी की है. फिलहाल, प्रशासन ने वेयरहाउस को सील कर दिया है और उसे ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एडीएम अनिल डामोर ने कहा कि दोषियों पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें