संदीप शर्मा, विदिशा. जिले में शिकारियों ने दो हिरण का शिकार किया और उनके टुकड़े आपस में बांट लिए. इस मामले में पुलिस ने एक शिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर वन विभाग के जिम्मेदार कहां सो रहे हैं? आखिर वन अमला गश्त क्यों नहीं कर रहा है? अगर कर्मचारी गश्त कर रहे हैं तो आखिर कैसे घटना को अंजाम दिया जा रहा है?
दरअसल, यह घटना सिरोंज के ग्राम खेजड़ा गोपाल की है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण निरंजन चिढार को गांव के पास गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद उसने गांव के चौकीदार मान सिंह और धनसिंह को सूचना दी. जब वे मौके पर पहुंचे तो शिकारी उन्हें देखकर भागने लगे. ,ग्रामीणों ने शिकारियों का पीछा किया. इस दौरान एक बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई.
इसे भी पढ़ें- कॉलेज के पास लाश मिलने से फैली सनसनीः कल पत्नी के साथ निकला था मृतक, आज मिला शव, हत्या की आशंका
इसी फायठा उठाकर एक शिकारी भागने में कामयाब हो गया. जबकि दूसरे शिकारी ने निरंजन बंदूक तान दी और जान से मारने की धमकी दी. लेकिन सरपंच धनसिंह यादव सहित ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा और बंदूक छीन ली. इसके बाद सिरोंज थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बिना लाइसेंस वाली बंदूक भी जब्त कर ली है.
इसे भी पढ़ें- संदिग्ध अवस्था में मिली ग्रामीण की लाशः परिजन बोले- गोली मारकर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 125, 351(3), 3(5) और आयुध अधिनियम की धारा 25 औक 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा पुलिस फरार आरोपी के तलाश में जुट गई है. बात दें कि सिरोंज-लटेरी क्षेत्र में जंगली जानवरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. जंगली जानवर खेतों और गांव की ओर पानी पीने के लिए पहुंच जाते हैं. जहां घात लगाए बैठे शिकारी उन्हें अपना निशाना बनाते हैं. वन विभाग के जिम्मेदार अगर सही तरीके से गश्त करते तो बेजुबान न मारे जाते.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें