![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
संदीप शर्मा, विदिशा. आज मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार विदिशा पहुंचे. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि यह जिला राजनीतिक, आर्थिक और कृषि के मामले में काफी संपन्न है. लेकिन जो स्तर इन सब के बावजूद जिले का होना चाहिए वह दिखाई नहीं देता. किसान एमएसपी के लिए परेशान हो रहे हैं. युवा बेरोजगार हैं, लाडली बहनों के नाम पर जो काम किया जा रहा है, उसमें भी वह परेशान हैं. हर महीने महिलाओं के नाम काटे जा रहे हैं. जो सीधे तौर पर भाजपा सरकार की वादा खिलाफी में शामिल है.
नेता प्रतिपक्ष ने विदिशा के कई ऐसे कार्य का जिक्र किया, जो भाजपा सरकार में पूरे नहीं हो पाए हैं. विदिशा, नटेरन, गुलाबगंज और कुछ अन्य जगह पर सिंचाई के लिए व्यवस्था न होने पर भी उन्होंने सरकार को घेरा. इसके अलावा बेलगाम होती नौकरशाही को लेकर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि गंजबासौदा में उपजेल के जेलर और प्रहरी पर गंभीर आरोप लगे हैं. जिसमें वह पैसों को बाजार में ब्याज पर चलने का काम करते थे. इसी प्रकार से कई अन्य विषयों को लेकर भी उन्होंने सरकार को घेरा.
इसे भी पढ़ें- PM मोदी आएंगे बागेश्वर धाम: तय हो गई तारीख, कल दिल्ली जाएंगे CM डॉ. मोहन
वहीं, क्षेत्र के सांसद शिवराज सिंह चौहान पर भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ बुधनी का विकास किया है. विदिशा का विकास नहीं किया है. जबकि विदिशा को वह अपनी कर्मभूमि बोलने आ रहे हैं. गेहूं खेड़ी में बने रेल इंजन के लोकोमोटिव कारखाने को लेकर भी उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार देने के नाम पर करोड़ों अरबों रुपए पानी की तरह बहा देती है. लेकिन नतीजा कुछ नहीं होता. मकोडिया डैम के निर्माण की मांग और रायसेन और विदिशा जिले के कई हिस्सों में पेयजल और सिंचाई की व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने कई बिंदु विधानसभा में उठाए जाने की बात भी कही है.
इसे भी पढ़ें- ED ने सौरभ शर्मा को किया गिरफ्तार: शरद-चेतन भी अरेस्ट, खुलेंगे ‘गोल्डन’ राज?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें