संदीप शर्मा, विदिशा. ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष पति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. शराब ठेकेदार के गुर्गों ने बृजेश लोधी और उनके साथी के साथ मारपीट की है. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

यह घटना माधवगंज चौराहे की है. दरअसल, जनपद अध्यक्ष पति बृजेश लोधी अपने साथी के साथ खड़े थे. तभी 10 से 15 लोग लाठी-डंडे लेकर आए और उनके साथ मारपीट करने लगे. मौके पर पुलिस के पहुंचते ही बदमाश भाग निकले. जिसके बाद पुलिस घायल जनपद अध्यक्ष पति और उनके साथी को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- PCC चीफ ने मंडला में निकाली रैली: ट्रेनी IAS पर कार्रवाई की मांग, पटवारी बोले- ऐसी घटना किसी के साथ न हो

इधर, मारपीट की सूचना मिलते ही विधायक मुकेश टंडन जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. वहीं सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि ब्रजेश लोधी और शराब के ठेकेदार के बीच विवाद हुआ था. इस मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- AC कोच में सफर करने वाले सावधान! अटेंडेंट ही निकला चोर, सोने-चांदी के जेवरात के साथ GRP ने किया गिरफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H