संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा व्यस्वस्थों को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, इतना ही नहीं स्कूलों में पढ़ाई का स्तर कैसे ठीक हो, इसके लिए भी अलग-अलग तरह से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लेकिन इन सबके बीच स्कूल में मौजूद शिक्षक ही सरकार के प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं। ताजा मामला विदिशा जिले से सामने आया है, जहां ग्राम भोजपुर गांव में स्थित प्राथमिक शाला में मास्टर साहब बच्चों को पढ़ाना छोड़कर आराम फरमाते नजर आए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
READ MORE: अन्नदाताओं का विरोध प्रदर्शन: चायनीज लहसुन बंद कराने पर अड़े किसान, जीतू पटवारी भी धरने पर बैठे
जानकारी के मुताबिक स्कूल सोने वाले शिक्षक का नाम मानसिंह नागर है, जो क्लास में बस्ते पर सिर रखकर सोते दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी रामकुमार ठाकुर ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि शिक्षक भोजपुर प्राथमिक शाला के मानसिंह नागर हैं। उन्होंने बताया कि वो थोड़े विकलांग भी है, मध्यांतर के समय बच्चे जब बाहर खेल रहे थे, तो वे कक्षा में आराम करने लगे।
READ MORE: कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शनः चौक की दुर्दशा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के मुखौटा के साथ लगाया महापौर का फोटो
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की जानकारी उनके साथी शिक्षकों से प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। अगर शिक्षक दोषी पाते हैं, तो इस पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी। बहरहाल स्कूल के अंदर शिक्षकों के नींद फरमाने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस तरह के कई घटनाएं प्रदेश के अलग-अलग जगह से सामने आ चुकी है। ऐसे में स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई कैसे हो पाएगी ? यह एक बड़ा सवाल है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक