आकाश तिवारी, कुरवाई (विदिशा)। मध्य प्रदेश में बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि विदिशा जिले के कुरवाई ब्लॉक में बदमाश दिनदहाड़े घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ की. परिजनों के विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर है. अब इस मामले में कानून के रखवाले कार्रवाई का बात कह रहे हैं.
बता दें कि यह पूरा मामला कुरवाई ब्लॉक के तमोइया गांव का है. जहां के रहने वाले नीरज दांगी और सूरज दांगी 9 दिसंबर को दिनदहाड़े एक घर में घुस गए और नाबालिग लड़के से छेड़छाड़ की. इतना ही नहीं उन्होंने नाबालिग को उठाकर ले जाने की कोशिश की. जब माता-पिता और दादी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी लात-घूसों से पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़ें- श्लोक राइस मिल में छापामार कार्रवाई, UP-बिहार से मंगाए गए 2 हजार क्विंटल फोर्टिफाइड राइस जब्त
मारपीट में पिता का हाथ फैक्चर हो गया. वहीं अब पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इधर, एसपी रोहित काशवानी ने कुरवाई एसडीओपी को मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि नाबालिग छात्रा के साथ इस तरह की घटना पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढ़ें- देवदूत बनकर पहुंचा किशोर…युवती को मौत के मुंह से खींच लाया बाहर, जानिए क्या है पूरा मामला
गौरतबल है कि इससे पहले भी आरोपियों ने गांव के स्कूल में पढ़ने वाली शिक्षिका से गाली-गलौज की थी और स्कूल के रसोई घर पर कब्जा कर लिया था. 2 साल के भीतर करीब 5 से 6 शिकायत सामने आने के बाद भी कुरवाई पुलिस ने आज तक कार्रवाई नहीं की. इस कारण अब फरियादी ने सीधे एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक