संदीप शर्मा, विदिशा. वक्फ संशोधन बिल को लेकर होने विरोध प्रदर्शन से पहले पुलिस ने मुस्लिम समाज के नेता महमूद कामिल को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कल वक्फ बिल के विरोध में बड़ा प्रदर्शन होने वाला था, लेकिन इससे पहले पुलिस ने महमूद कामिल को अरेस्ट कर लिया है. वहीं इलाके में सतर्कता भी बढ़ा दी गई है.

वक्फ बिल को लेकर देश समेत मध्य प्रदेश में जगह-जगह विरोध हो रहा है. वहीं वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 20 से अधिक याचिका दायर की गई है. सभी याचिकाओं में मुख्य रूप से यही कहा गया है कि यह मुसलमानों के साथ भेदभाव करने वाला कानून है. वक्फ एक धार्मिक संस्था है। उसके कामकाज में सरकारी दखल गलत है.

इसे भी पढ़ें- नेताओं के बेटों को सत्ता का चढ़ा नशा! BJP नगर परिषद उपाध्यक्ष के बेटे ने कलेक्टर के आदेश को दिखाया ठेंगा, शादी समारोह में की हवाई फायरिंग

गौरतलब है कि 2 अप्रैल को लोकसभा और 3 अप्रैल को राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित किया गया था. इसके बाद 5 अप्रैल को वक्फ अधिनियम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दी थी. 8 अप्रैल को वक्फ संशोधन अधिनियम देश में लागू हो गया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H