संदीप शर्मा, विदिशा। FIR against dead people: मध्य प्रदेश के विदिशा से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां दो पक्षों के आपसी विवाद में पुलिस ने 8 से 10 साल पहले मृत हुए दो व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कर दी। पूरा मामला गंजबासौदा क्षेत्र का है। फरियादी ने इस बात की शिकायत जब स्थानीय थाने से की तब भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

न खौफ न शर्म! डस्टबिन में डालकर नवजात को लाई निर्दयी मां, कचरे के साथ फेंका, कुत्ते नोचने लगे तब खुला राज, पुलिस के सामने किया चौंकाने वाला खुलासा

फरियादी जिला मुख्यालय एडिशनल एसपी प्रशांत चौधरी से गुहार लगाने पहुंचा। जहां उसने बताया कि प्रजापति समाज और गुर्जर समाज का बरेट गांव में विवाद हुआ था। जिसमें पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। लेकिन ऐसे दो लोगों के खिलाफ शिकायत लिखी जो 8 से 10 साल पहले मर चुके हैं।

इंदौर में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग: हवा में अटकी 140 यात्रियों की जान, अलर्ट मिलते ही मचा हड़कंप

एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि “17 तारीख को गंजबासोदा के बरेठ गांव में एक विवाद हुआ था। इसमें फरियादी का कहना है कि जिस पर फिर की गई है। वह मौके पर मौजूद नहीं था। साथ ही दो ऐसे व्यक्तियों के नाम भी एफआईआर में है जिनकी 8 से 10 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी को जल्द से जल्द उच्च जांच कर दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया है। दस्तावेजों के आधार पर जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H