संदीप शर्मा, विदिशा. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक दलित छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पत्रकार को जल्दी छुट्टी की बात बताने पर प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ मारपीट की. वहीं अब पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में की है.
दरअसल, यह मामला ग्यारसपुर के एक शासकीय स्कूल का है. बताया जा रहा है कि 11वीं क्लास में पढ़ने वाली दलित छात्रा 30 दिसंबर को स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर जा रही थी. इस दौरान रास्ते में उसे पत्रकार रितेंद्र अहिवार मिले. उन्होंने छात्रा से छुट्टी को लेकर पूछा, जिस पर उसने कहा कि आज जल्दी छुट्टी हो गई है.
इसे भी पढ़ें- मासूम की हत्या! मंदिर के पास मिली बच्चे की लाश, कल शाम से था लापता, कहीं पुरानी रंजिश में खूनी खेल तो नहीं?
इसके बाद पत्रकार ने इस संबंध में प्राचार्य मुकेश दांगी से बातचीत की. फिर क्या था, प्रिसिंपल ने इसी बात को लेकर छात्रा के साथ मारपीट की. पीड़िता का आरोप है कि प्रिंसिपल ने उसे एग्जाम में फेल करने की भी धमकी दी. साथ एडमिशन न लेने की भी धमकी उसे दी गई. आज शुक्रवार को पीड़िता पिता के साथ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है.
इसे भी पढ़ें- आस्था के केंद्र में फूहड़ता: ‘बाबूजी जरा धीरे चलो’ गाने पर युवतियों ने किया डांस, मंदिर में बनी रील वायरल, VHP ने की निंदा
अब सवाल यह भी खड़ा होता है कि आखिर क्यों 30 दिसंबर को जल्दी छुट्टी दी गई थी? अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस प्रिंसिपल के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है? वहीं शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी इस पर क्या संज्ञान लेते हैं, यह देखने वाली बात होगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक