भोपाल। Vidisha Road Accident: विदिशा के लटेरी में आज हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया है। 

विदिशा में दर्दनाक हादसा: बारातियों से भरी पिकअप पलटी, महिला समेत 4 की मौत, 8 की हालत गंभीर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोकाकुल परिजन के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल यात्रियों के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए। सीएम ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

गौरतलब है कि लटेरी में बारातियों से भरी एक पिकअप घाटी पर पलट गई थी। इस हादसे में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 12 लोग घायल हो गए थे। सभी बाराती शादी कार्यक्रम में शामिल होकर इंदौर के महू लौट रहे थे।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H