संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में रंगई स्थित बाल वाले गणेश मंदिर में कल होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना के साथ शामिल हुए। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने भक्ति और देशभक्ति गीत गाकर समा बांध दिया। वहीं, मंत्री के गीत पर कार्यकर्ता जमकर थिरकते नजर आए।

स्वामी कृष्णानंद महाराज जाएंगे हिमालयः गौशाला से लापता 498 गौवंश का सुराग नहीं मिलने और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने से है नाराज

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना के साथ मंदिर में भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। इसके बाद फूलों और गुलाल से होली खेली। भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन का फूलों से और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी विक्रमोत्सव का शुभारंभ: CM डॉ. मोहन ने दिया निमंत्रण, GIS में मार्गदर्शन के लिए गृहमंत्री का किया धन्यवाद

इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा, “यह संयोग ही है कि जब वह पहली बार विदिशा के सांसद बने थे तब 6 महीने के भीतर उनकी शादी हुई थी। इतने अंतराल के बाद अब दोबारा सांसद बने हैं तब दो बेटियां बहू के रूप में उनके घर आई हैं।”

उमंग सिंघार की बढ़ी मुश्किलें: घरेलू हिंसा मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने भेजा नोटिस, पत्नी ने जताया जान का खतरा, कहा- कर चुके हैं 3 शादी

उन्होंने आगे कहा, “किसानों को उपज के ठीक दाम मिल सके, इसके लिए हमने योजना बनाई है। हमने तय किया है कि अगर किसान अपने फल-सब्जियों को राज्य सरकार की एजेंसी या NAFED के माध्यम से दूसरे राज्यों में बेचने जाते हैं, तो उसके परिवहन का व्यय केंद्र सरकार वहन करेगी।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H