संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक युवती ने नदी में छलांग लागकर जान देने की कोशिश की. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद एक 16 साल का लड़का फरिश्ता बनकर पहुंचा. उसने नदी में कूदकर युवती की जान बचा ली और उसे अस्पताल में एडमिट करवाया. जहां उसका इलाज जारी है.
दरअसल, यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गणेश मंदिर के पास सड़क पुल 19 वर्षीय युवती ने बेतवा नदी पर छलांग लगा दी. इसके बाद मौके पर मौजूद किशोर उदय मालवीय ने तुरंत नदी में कूद गया और उसे बाहर निकाला, जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से युवती को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें- क्लास रूम में सपनों की दुनिया में खो गए मास्टर जी, कुर्सी पर सोते Video हो गया वायरल
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक, युवती सलामतपुर की रहने वाली है. वह डिप्रेशन का शिकार है. युवती का इलाज जारी है. साथ ही परिजनों को मामले की जानकारी दी जा रही है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें