संदीप शर्मा, विदिशा. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से 3 बच्चे झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है. यह घटना पुरम पूरा क्षेत्र के गली नंबर 4 की है.
बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया और बच्चों के ऊपर गिर गया. जिससे तीनों बच्चे झुलस गए. चीख-पुकार सुनकर लोग घरों ने बाहर निकले और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. तीनों बच्चों की उम्र 15 साल के भीतर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- भोपाल में ढाबा कर्मचारियों की गुंडागर्दी: NSUI नेता से की मारपीट, पाइप से सिर-पीठ पर किया हमला, पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया केस
इस मामले में परिजनों का कहना है कि बच्चे गली में खेल रहे थे. तभी तार टूट कर गिर गया. जिससे बच्चे झुलस गए. इधर, जिला चिकित्सालय के डॉक्टर का कहना है कि 12 हर्ष रैकवार लगभग 70 से 80% जल गया है. बाकी दो बच्चे 20 से 25% जले हैं. तीनों बच्चों का इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है. हालांकि, ये हादसा कैसे हुआ? इसमें किसकी लापरवाही है? यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
इसे भी पढ़ें- MP में 1 की मौत, 8 घायलः डबरा में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, बड़वानी में ट्रैक्टर ने स्कूटी को मारी टक्कर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें