विदिशा। गंजबासौदा गांव में कुआं के धसकने से करीब 40 लोग फंस गए थे, जिसमें से 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 15-20 लोग अब भी कुएं में फंसे हुए हैं. इस हादसे को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ और कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है. उन्होंने सभी प्रभावितों को सुरक्षित रखने की ईश्वर से कामना की है.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा कि विदिशा जिले के गंजबासौदा में कई लोगों के कुएं में गिर जाने का मामला सामने आया है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दुर्घटना से प्रभावित सभी लोग सुरक्षित रहें और प्रशासन उन्हें तत्परता से उपचार मुहैया कराएं.

 

वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा कि विदिशा जिले के गंजबासौदा तहसील के लाल पठार में कुएं में 1 बच्चे के गिरने के बाद उसे बचाने पहुंचे 40 से 50 लोग भी कुएं की मुंडेर धसकने से कुएं में जा गिरे. 20 लोगों को निकाल लिया गया है। मैं बाबा महाकाल से सभी के सुरक्षित होने की कामना करता हूं.

देखिए वीडियो-

 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक