संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुआंखेड़ी में 4 अप्रैल को एक सड़क हादसा हुआ था। जिसमें बंटी नगर निवासी 21 वर्षीय अमन अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे विदिशा में इलाज के बाद भोपाल रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाने के दौरान सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर शव को रख कर चक्काजाम कर दिया।
READ MORE: मॉ बूढ़ी खेरमाई पर की थी अभद्र टिप्पणी, जिहादी अब्दुल मजीद NSA के तहत भेजा गया जेल, आरोपी की हरकत से लोगों में था आक्रोश
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस वाहन चालक ने उनके बेटे को टक्कर मारी थी, उस पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। इस दौरान मृतक के परिजनों ने जमकर प्रदर्शन किया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी गई।
थाना प्रभारी ने परिजनों को दिया कार्रवाई का आश्वासन
सूचना के बाद सिविल लाइन थाना टीआई विमलेश राय और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाते हुए कार्रवाई का का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर परिवार के सदस्यों ने चक्का जाम हटाया। वहीं पूरे मामले को लेकर टीआई विमलेश राय ने बताया कि परिजनों ने अपनी बात रखी थी, चक्का जाम नहीं किया गया। हादसे के मामले में वाहन को जब्त कर लिया गया है। इस हादसे में घायल की मृत्यु होने के बाद धाराओं में इजाफा भी किया जाएगा। आगे कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें