हेमंत शर्मा, इंदौर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की देवी अहिल्याबाई होल्कर से तुलना करने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शिव सेना नेता संजय राउत को आड़े हाथों लिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राउत की मानसिक हालत ठीक नहीं है, उन्होंने देवी अहिल्याबाई होल्कर को पढ़ा नहीं है। उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : एमपी में शिव का राज या माफियाराज : अवैध उत्खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला, खनन माफिया ने वनकर्मियों को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा

इसके साथ ही विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर के उस बयान का भी समर्थन किया है जिसमें उन्होंने लोगों से रोज सुबह हवन करने कहा था। मंत्री ने कहा था रोज हवन करेंगे तो कोरोना की तीसरी लहर हिन्दुस्तान को छू भी नहीं पाएगी। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यज्ञ करने से पर्यावरण शुद्ध होता है।

इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर कांड का पॉलिटिकल कनेक्शन, कांग्रेस के कोविड-19 रिस्पॉन्स टीम का स्टेट को-ऑर्डिनेटर गिरफ्तार, यह है मामला

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कोरोना की तैयारियों पर कहा कि सरकार और प्रशासन कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए तैयारी में जुटे हैं। सभी अस्पतालों का विस्तार हो रहा है। सभी जगह सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। प्रदेश में अभी ऑक्सीजन और रेमडेसिविर भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें : शिवराज की मंत्री ने कहा – नकली से नहीं बल्कि असली रेमडेसिविर से लोगों की जान जा रही

वैक्सीनेशन पर उन्होंने कहा कि 15 दिनों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन के डोज़ उपलब्ध होंगे। हमारा वैक्सीनेशन बढ़ाने पर सबसे ज्यादा जोर है। सरकारें ग्लोबल टेंडर से सीधे कंपनियों से वैक्सीन मंगा सकते हैं।