योगेश पाराशर, मुरैना। नव संवत्सर 2082 रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दाैरान टाउन हाल में विक्रमोत्सव कार्यक्रम में महाराज विक्रमादित्य के नाटक का ग्वालियर से आए कलाकारों ने मंचन किया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर, महापौर शारदा सोलंकी, कलेक्टर अंकित अस्थाना, जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव मौजूद रहे। कलेक्टर ने बताया कि संस्कृति विभाग भोपाल के निर्देश पर गुड़ी पड़वा के अवसर पर टाउन हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विक्रम संवत कैलेंडर की शुरूआत कैसे हुई, इसकी पूरी जानकारी कार्यक्रम में दी गई है।
कलाकारों द्वारा महाराज विक्रमादित्य के पूरे जीवन का मंचन किया और विक्रम संवत की शुरूआत की पूरी पटकथा को सुनाया। मंत्री कंषाना ने कहा कि आज नववर्ष व नवरात्र की शुरूआत भी है। इस तरह के कार्यक्रम से जागरूकता आती है। किसने न्याय किया और किसने अन्याय किया। राजा विक्रमादित्य के गुणों का हमें अनुशरण करना चाहिए। देश हमारा कृषि प्रधान देश है, प्रधानमंत्री की मंशा है कि हमारा किसान खुशहाल हो, जिससे देश खुशहाल होगा। इसलिए आज किसान ही नहीं सर्वहारा वर्ग की सुरक्षा, रक्षा पर जोर दिया है। हमारे देश का प्रधानमंत्री गारंटी देते है, उसे हिंदुस्तान की जनता ने माना है। यही वजह है कि मप्र में भाजपा की बंपर जीत हुई। देश में भी तीसरी बार सरकार बनी है। इस दौरान कृषि मंत्री ने नाटक का मंचन कर रहे कलाकारों को स्वेच्छानुदान निधि से 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें