
सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डबरा (Dabra) में बिजली विभाग के कर्मचारियों (Electricity Department Employees) से मारपीट और तोड़फोड़ (Assault and Vandalism) का मामला सामने आया है। घटना में दोनों कर्मचारी ने छत पर चढ़ कर अपनी जान बचाई। जिसका वीडियो (Video) भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है। इधर मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार, करियावटी उपकेंद्र पर बिजली विभाग का है। जहां शीतलपुर चक के ग्रामीणों ने बिजली कटौती को लेकर उपकेंद्र की मशीनों में तोड़फोड़ की और फिर बिजली कर्मचारी राधा किशन और रामबरन बघेल के साथ मारपीट की। जब दोनों कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए घर की छत पर चढ़ गए, तो वहां भी उन्हें धमकाया गया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ग्रामीणों को घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज करते और धमकाते हुए देखा जा सकता है।
मातम में बदली खुशियां, जिस लड़की की होने वाली थी शादी, उसी के पिता ने किया रिश्तेदारों के सामने कत्ल
मारपीट की घटना में दोनों कर्मचारी गंभीर घायल हो गए। इसके बाद पीड़ित कर्मचारियों ने भितरवार थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन बिजली कटौती को लेकर इस तरह की समस्याएं आती हैं। जहां उपकेंद्रों पर बैठे कर्मचारियों को ग्रामीणों की दबंगई का सामना करना पड़ता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें