कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जलभराव की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्वालियर-शिवपुरी रेलखंड के दोरार गांव में नाराज ग्रामीणों ने ग्वालियर से बीना जा रही पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया। सैकड़ों ग्रामीणों ने रेलवे अंडरब्रिज में लगातार जलभराव की समस्या के विरोध में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया।
रेलवे अंडरब्रिज में पानी भरने से परेशान है ग्रामीण
यह घटना ग्वालियर से शिवपुरी के बीच दोरार गांव के पास हुई, जहां आधा दर्जन गांव के लोग रेलवे अंडरब्रिज में पानी भरने की समस्या से परेशान हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रेन को लगभग 45 मिनट तक ट्रैक पर रोककर रखा। ट्रेन स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना झांसी रेलवे कंट्रोल रूम को दी। खबर मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। करीब 45 मिनट की समझाइश के बाद ग्रामीण ट्रैक से हटे, जिसके बाद ट्रेन को एक घंटे की देरी से शिवपुरी के लिए रवाना किया गया।
जलभराव की समस्या को गंभीरता से हल करने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे अंडरब्रिज में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश के मौसम में पानी भर जाता है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी होती है। इस घटना ने रेलवे और स्थानीय प्रशासन के सामने जलभराव की समस्या को गंभीरता से हल करने की मांग को फिर से उजागर कर दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें