योगेश पाराशर, मुरैना। जिले के झुंडपुरा थाना क्षेत्र में बच्चा चोर गैंग के सदस्य समझकर कार सवार दो युवकों से ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जांच-पड़ताल हुई तो बच्चा चोर गैंग जैसा कुछ नहीं निकला, दोनों युवक क्षेत्र के ही निकले, जिसके बाद मामला रफा-दफा हुआ।

अफवाह ऐसी फैली और कार को रोक लिया

झुंडपुरा क्षेत्र में जब स्कूल जा रहीं दो बच्ची मिट्टी खोद रही एक महिला के पास पहुंचे और बताया, कि उनके पीछे कार लगी है। यह कार वाले उन्हें पकड़ना चाहते हैं। इसके बाद बच्चाें के अपहरण करने वाली गैंग की अफवाह ऐसी फैली, कि ग्रामीण इकट्ठा हो गए और कार को रोक लिया। कार में दो युवक सवार थे, जिन्हें बच्चा चोर समझकर लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। लोगों ने दोनों कार सवार युवकों की जूते चप्पल और लात घूंसों से जमकर मारपीट की।

हाइवे पर दर्दनाक हादसा: ट्रक ने गायों को कुचला, पेट फटने से गाय के बच्चे का भ्रूण बाहर निकला,

छानबीन हुई तो पता चला बच्चा चोर गैंग की बात अफवाह

सबलगढ़ एसडीओपी झुंडपुरा पहुंचे और छानबीन हुई तो पता चला, कि बच्चा चोरी के शक में पकड़े गए दोनों युवक सबलगढ़ के हैं, जो गुरुवार रात को झुंडपुरा के दो दोस्ताें के साथ पार्टी करने आए थे। नशा अधिक होने के कारण रात में कार में ही सो गए। सुबह बहुत धीमी रफ्तार में कार चलाकर सबलगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान स्कूल जाने वाली दो बालिकाएं निकलीं, जिन्हें पीछे धीमे-धीमे आ रही कार से डर लगा और मिट्टी खोद रही महिला के पास पहुंच गए। इसके बाद लोग झूठी अफवाह में आक्रोशित हाे गए और पिटाई कर दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H