रणधीर परमार, छतरपुर। जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के एक गांव में कोरोना कर्फ्यू में खुली दुकानें बंद कराने पहुंची पुलिस आरक्षक की पिटाई का मामला सामने आया है. कुछ ग्रामीणों ने उसे भीड़ से बचाया तब मामला शांत हुआ.
जानकारी के अनुसार बमीठा थाना क्षेत्र के झमटुली गांव में डायल 100 पुलिस वाहन के कर्मचारी बाजार की खुली दुकानें बंद करा रही थी, तभी एक युवक हल्लर पूरी वाले को पुलिस ने डंडा मार दिया. उसके सिर में खून निकलने पर वहां की जनता आक्रोशित हो गई और डायल हंड्रेड के पुलिस आरक्षक संत कुमार को अकेले पाकर लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर दी. वह पिटाई से बचने के लिए भागा और एक घर के भीतर घुस गया.
Read More : रिटायर्ड सब इंपेक्टर की हत्या के तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, फरार आरोपी के पास लाइसेंसी बंदूक
आक्रोशित भीड़ ने वहां पर भी पहुंचकर जमकर उसकी पिटाई कर दी. पिटाई की तस्वीरे कैमरे में कैद हो गई। तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि एक खाकी वर्दी वाले आरक्षक को भीड़ में मौजूद लोग मकान के अंदर ले जाकर किस कदर पीट रहे है.बताया जाता है कि डायल 100 में तैनता पुलिस कर्मी के साथ जैसे ही मारपीट शुरू हुई तो चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग गया. वहीं आरोपी युवक भी फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. समाचार के लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई थी.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक