मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत उदयपुरा में संदिग्ध अवस्था में ग्रामीण की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाया है। मृतक के भाई ने हत्यारों के नाम भी बताए और कहा कुछ दिनों पहले उनका झगड़ा हुआ था। उस दौरान हत्यारों ने भाई को जान से मारने की धमकी दी थी, हालांकि पुलिस ने हत्या के आरोप को नकारते हुए मामले की बारीकी से जांच की बात कही है।

हनुमान जी की शोभा यात्रा में सड़क पर मिले मांस के टुकड़ेः बजरंग दल व विहिप ने किया विरोध, 

दरअसल मृतक के भाई वृंदावन प्रजापति ने बताया कि उसका भाई तुलाराम 45 वर्ष निवासी उदयपुरा रात को हनुमान जयंती के कार्यक्रम से लौटकर गांव के ही दिनेश राय की दुकान के सामने चबूतरे पर लगभग 10 बजे लेट गया था। जब सुबह लोग जागे तो वे मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक के भाई ने कहा कि उसके सिर के पीछे गोली लगी है। जिससे हत्या की आशंका को बल मिल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीओपी अभिषेक गौतम ने कहा इस पूरे मामले की जांच की जा रही हैं। एफएसएल की टीम मौके पर बुलाईं गई है। अग्रिम कार्यवाही जारी है।

दमोह मिशन अस्पताल फर्जी डॉक्टर मामलाः डॉ जॉन कैम का हो सकता है पॉलीग्राफ टेस्ट, रिमांड का आज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H