अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग में लगातार हो रही बारिश के बाद बाणसागर बांध के 3 गेट खोल दिए गए है। जो अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत का शबब बन गया है। डैम के गेट खुलने से सोन नदी का जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान नदी मछली पकड़ रहे 5 ग्रामीण नदी के तेज बहाव में फंस गए। किसी तरह 3 लोगों ने जान बचाकर निकल आए। जबकि अभी भी दो ग्रामीण नदी के बहाव के बीच एक पेड़ के सहारे फंसे हुए हैं। जिन्हें SDRF की टीम रेस्क्यू कर रही है। कलेक्टर ने बाणसागर डैम के खुले तीनों गेट को बंद करा दिया है, ताकि नदी में फंसे ग्रामीणों को आसानी से रेस्क्यू किया जा सके। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी था।

जिले के देवलोंद रीवा-शहडोल मार्ग पर स्थित अंतर्राज्यीय बहुउद्देशीय बृहद नदी घाटी परियोजना है। शहर में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के चलते बाणसागर बांध लबालब भर गया है। ऐसे में डैम के तीन गेट खोल दिए गए हैं। जिससे सोन नदी में जलस्तर अचानक बढ़ गया। इस दौरान ग्राम पंचायत कुम्हिया क्षेत्र में मछली पकड़ने गए 5 ग्रामीण नदी के तेज बहाव में फंस गए। किसी तरह 3 लोगों अपनी जान बचा ली, लेकिन दो लोग अभी फंसे हुए हैं। जिन्हें रेस्क्यू कर जा रहा है।

इस गांव में भूतों का डेरा! एक-एक कर सभी ने छोड़ दिया अपना मकान, अब सिर्फ रहते हैं ये 2 लोग, कहा- सब उस खजाने की वजह से…

इसे मामले में कलेक्टर केदार सिंह का कहना है कि नदी में फंसे लोग पूरी सुरक्षित हैं। बाणसागर के खुले तीनो गेट को बंद करा दिया गया है। वाटर लेबल कम होने पर सभी सुरक्षित वापस आ जाएंगे। SDRF की टीम राहत-बचाव कार्य कर रही है।एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि बांध के गेट खोलने से पहले प्रशासनिक स्तर आसपास के गांवों में मुनादी भी कराई गई थी। इसके बाबजूद लोग नदी में मछली पकड़ने गए थे, जो पेड़ के सहारे सुरक्षित है, जल्द ही उनका रेस्क्यू कर लिया जाएगा।

घर में किलकारी गूंजते ही पुलिस ने दी दस्तक, बच्चे के पिता समेत पूरे परिवार पर FIR

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m