कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जहां शहडोल निवासी आरोपी अनुज कुमार शुक्ला ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP) के तहत लोन दिलाने का झांसा देकर ग्रामीणों से करीब 55 लाख रुपये की ठगी की। पाटन थाना पुलिस ने कई ग्रामीणों की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश की, जो शहडोल में भी कई लोगों को ठग चुका था। शहडोल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे रिमांड पर जबलपुर लाया जाएगा।
READ MORE: गेमिंग एप की लत ने युवक को बनाया ठग: व्यापारी से की 60 हजार की ठगी, ‘एविएटर’ गेम में हारा रकम
ठगी की पूरी वारदात आरोपी अनुज कुमार शुक्ला ने खुद को सरकारी योजना विशेषज्ञ बताकर ग्रामीण इलाकों में दौरा किया। उसने पीड़ितों को बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत आसानी से लोन उपलब्ध है, जिसमें लोन राशि का 35 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में मिलेगा। लोन स्वीकृत कराने के लिए मार्जिन मनी (मार्जिन मनी) के नाम पर 10-20 हजार रुपये प्रति व्यक्ति वसूले। उसने दावा किया कि उसके अफसरों से ‘सेटिंग’ है, इसलिए प्रक्रिया तेज होगी और जल्द ही लोन उनके खाते में आ जाएगा। कई ग्रामीणों ने इस झांसे में आकर पैसे दे दिए, लेकिन लोन का कोई नामोनिशान नहीं। जब पैसे लौटाने की मांग की गई, तो आरोपी गायब हो गया। पाटन थाना क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें ठगी की कुल राशि 55 लाख रुपये बताई गई।
READ MORE: गार्डन में नाबालिग से छेड़छाड़ कर अपहरण का प्रयास: शोर मचाने पर लोगों ने एक युवक को पकड़ा, दूसरा फरार
पीड़ितों ने बताया कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेज दिखाए और योजना की जानकारी देकर भरोसा जीता। आरोपी शहडोल जिले का निवासी है और वहां भी इसी तरह की ठगी का शिकार कई लोग हो चुके हैं। शहडोल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके घर से दबोच लिया। उसके कब्जे से फर्जी आईडी कार्ड, योजना से संबंधित नकली ब्रोशर और कुछ नकदी बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि वह कई जिलों में घूम-घूमकर इसी तरह ठगी करता था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें