संजय विश्वकर्मा, उमरिया। लॉक डाउन और कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं और लगातार इसके उल्लंघन की खबरें आते रहती है। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में एक ऐसा गांव है, जहां के ग्रामीण इतने जागरुक हैं कि उन्होंने गांव में खुद ही कर्फ्यू लगा डाला।
उमरिया जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पाली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुरकुचा के ग्रामीणों ने खुद ही जनता कर्फ़्यू लगा डाला और नाकेबंदी करके बाहरी लोगों का गाँव मे प्रवेश बन्द कर दिया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने आने जाने वालों का लेखा-जोखा भी रजिस्टर में रखना शुरु कर दिया है।
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के अनुशासन की वजह से इस गांव में अभी तक एक भी संक्रमित नहीं मिला है। जबकि जिले में 700 से ज्यादा संक्रमित मरीज हैं वहीं 30 से ज्यादा की मौत हो चुकी है।