गजेंद्र तोमर, मुरैना। जिले के पोरसा इलाके में पिछले दो सप्ताह से दो तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. हालत ऐसी है कि तेंदुए इन दो सप्ताह में कई मवेशियों और जानवरों को अपना निवाला बन चुका हैं. इन तेंदुए की वन विभाग की टीमें भी पिछले दो दिन से लगातार जंगल में तलाश कर रही है. लेकिन अभी तक वन विभाग को सफलता हाथ नहीं लगी है.

मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारी स्वरूप दीक्षित को लगी तो तत्काल प्रभाव से दो टीम गठित कर इलाके में भ्रमण कराया जा रहा है. इसके साथ स्वरूप दीक्षित मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी. ग्रामीणों से कहा कि तेंदुआ अगर कहीं भी दिखे तो उसकी सूचना तत्काल प्रभाव से वन विभाग को दे. खेती किसानी के काम के लिए भी ग्रामीण एकत्रित होकर जाएं. रात के समय जगह-जगह आग जलाने का काम भी करें.

इसे भी पढ़ें- खाकी पर ‘खून का दाग’: पुलिस की प्रताड़ना से युवक को आया हार्ट अटैक ! मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

बता दें कि पोरसा ब्लॉक के महुआ थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के आसपास पिछले दिनों से तेंदुए घूम रहे हैं. जिसकी वजह से ग्रामीणों में भय बना हुआ है. इसकी वजह है कि बीहड़ में चरने जाने वाले मवेशियों को यह अपना शिकार बना रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार, तेंदुए ने कई पशुओं को भी शिकार किया है. शिकायत के बाद वन विभाग की मुरैना और भिंड की अलग-अलग टीम इलाके में घूम रही है.

इसे भी पढ़ें- MP में बाघों का दीदार करने फिर हो जाएं तैयार, इस तारीख से खुल रहे टाइगर रिजर्व, एडवांस बुकिंग हुई शुरू 

साथ ही जंगल इलाके में तेंदुए की तलाश भी कर रही है. लेकिन तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से अभी बाहर है. यही वजह है कि ग्रामीण अभी भी दहशत में हैं. स्कूल जाने वाले छात्र और स्कूलों में आने वाले शिक्षक भी इस तेंदुए के खौफ के चलते अब स्कूलों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. अब देखना यह होगा कि आखिर वन विभाग की टीम कब तक तेंदुए को आबादी वाले क्षेत्र से जंगल की ओर पहुंचती है या फिर इसका रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ेगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m