इदरीस मोहम्मद, पन्ना। जिले में 1 अप्रैल 2025 से नई आबकारी नीति के तहत शराब दुकानें खोली जा रही है। इसके तहत कई गांवों की दुकानें कही और शिफ्ट की जा रही है। इसकी जानकारी लगने के बाद रैपुरा क्षेत्र के बघवार कला, भरवारा सहित आस-पास क्षेत्रों में शराब दुकान खोलने का विरोध हो रहा है। शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर विरोध के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध में ग्रामीण खुद उतर गए।
1 अप्रैल महाकाल आरती: भगवान महाकाल के मस्तक पर चंद्र, मुकुट और आभूषण अर्पित कर दिव्य श्रृंगार,
दरअसल ग्राम ताखोरी के सैकड़ों महिलाएं, बच्चे एवं पुरुषों ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर निगरानी शुरू कर दी है। ग्रामवासियों ने बताया कि उन्हें जानकारी लगी है कि 1-2 दिन में शराब दुकान गांव में शिफ्ट हो जाएगी जिसके लिए ठेकेदार के द्वारा तैयारी की जा रही है। ग्रामवासियों का कहना है कि वह किसी भी कीमत में गांव में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे। अगर कोई गांव में शराब की दुकान खोलेगा तो उसे ग्रामीणों की लाठी-डंडों का सामना करना पड़ेगा। महिलाओं ने बताया कि वह पूरी रात ऐसे ही लाठी-डंडे लेकर पहरा देंगी लेकिन गांव में शराब की दुकान किसी भी कीमत में नही खुलने देंगी। अगर शराब की दुकान गांव में खुलती है तो गांव का माहौल पूरी तरह खराब हो जाएगा।
MP Morning News: आज से शुरू होगा ‘स्कूल चले हम’ अभियान, इन 19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आज से
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें