पवन राय, मंडला। मध्यप्रदेश में खनन माफिया का आंतक जारी है। प्रदेश में गुंडा बदमाशों के खिलाफ शासन-प्रशासन का बुलडोजर चलने के बाद भी ऐसे लोगों के हौसले बुलंद है। माफिया द्वारा समय समय पर गोली चलाने, प्रशासन और पुलिस टीम पर पथराव व हमला करने की कई घटनाएं हो चुकी है। इसी कड़ी में प्रदेश के मंडला जिले में माफिया के गुर्गे और ग्रामीणों द्वारा एसडीएम (प्रशिक्षु आईएएस) का घेराव का मामला सामने आया है। अधिकारी द्वारा माफी मांगने के बाद ही ग्रामीणों ने उसे गांव से बाहर जाने दिया।

दरअसल मंडला जिले के घुघरी में एसडीएम (प्रशिक्षु आईएएस) आज मुरूम के अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थे। मौके पर मौजूद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया था। चालक को पकड़ने ट्रैक्टर चालक के घर पहुंचे थे, तभी गांव के लोग एकत्रित होकर चारों तरफ से घेर लिए थे। एसडीएम को घेरने की जानकारी लगते ही घुघरी थाना पुलिस मौके पहुंची और ग्रामीणों के सामने माफी मांगी, उसके बाद ग्रामीणों ने उसे जाने दिया। ट्रैक्टर चालक के परिवार की महिलाओं ने थाना में शिकायत कर गंभीर आरोप लगाए है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

धार्मिक कार्यक्रम में नापाक हरकतः एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर में सात महिलाओं के गले से सोने के जेवर चोरी

ओ भाई…शादी में सूट-बूट पहनकर पहुंचा शख्स, जमकर उड़ाई दावत, फिर जेवरात और कैश से भरा बैग लेकर हुआ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H