इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के इंदिरा सागर बांध में पानी का जल स्तर बढ़ते ही पुनासा तहसील के अमोदा गांव के लोगों की  परेशानी बढ़ जाती हैं। गांव में जो एप्रोच रोड बना है, वह बांध में पानी का जलस्तर 261 फीट आते ही डूब जाता है। लोग पानी में ट्यूब बांधकर मुख्य मार्ग तक आना जाना करते हैं। मरीज हो या स्कूली बच्चे सभी के लिए यह समस्या एक समान है।

खराब सड़कों को देख भड़के डिप्टी सीएम: अधिकारियों की लगाई क्लास, दी ये हिदायत

हर साल बांध बनाने वाली कंपनी एन एच डी सी यहां नांव की व्यवस्था करती थी। लेकिन इस बार अभी तक नाव नहीं पहुंची है। आज भी स्कूल के छोटे बच्चे पानी के बीच होकर जाने को मजबूर हुए। ग्रामीण आज जिला मुख्यालय पर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे। इन लोगों का कहना है कि गांव के लिए यह हर साल की समस्या है, इसलिए एप्रोच रोड को ऊंचा बनाया जाए।

गांव में लगभग 30 परिवार रहते हैं

लगभग 20 साल पहले जब इंदिरा सागर बांध बना था, तब इस गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए एप्रोच रोड बना था। यह एप्रोच रोड बांध का जलस्तर 258 मीटर हाइट के अनुपात में बना था। लेकिन अब बांध में 261 मीटर ऊंचाई तक पानी भरा जाता है। इस ऊंचाई के पानी में गांव का यह एप्रोच रोड डूब जाता है। इस गांव में लगभग 30 परिवार रहते हैं। यहां रोजमर्रा के कामों और स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए आना जाना मुसीबत बन जाता है। ग्रामीण जन ट्यूब पर खटिया रखकर मुख्य सड़क तक आते हैं। हर बार बांध बनाने वाली कंपनी ग्रामीणों के लिए नाव की व्यवस्था कर देती है, लेकिन ऐसा कब तक चलेगा? इसलिए ग्रामीण आज कलेक्टर से मुलाकात करने खंडवा पहुंचे और अपने गांव के लिए नया एप्रोच रोड या ब्रिज बनाने की मांग की।

सड़कों पर अन्नदाता: मूंग की फसल का भुगतान नहीं किए जाने से किसान नाराज, नेशनल हाईवे किया जाम

कलेक्टर ने कही ये बात 

कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि गांव में नांव भेजने की व्यवस्था कर दी गई है और बांध का पानी उतरने के बाद इस गांव के एप्रोच रोड का सर्वे किया जाएगा। नया प्रस्ताव बनाकर बांध बनाने वाली कंपनी को दिया जाएगा, जिससे कि आने वाले समय में वहां पर नया एप्रोच रोड या ब्रिज बनाया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि गांव तक आने-जाने वाले ग्रामीणों को पूरी सुरक्षा देने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी जिससे कि कोई हादसा नहीं हो सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m