दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है! विकास कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रही है. नरसिंहपुर जिले में लोगों ने भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर आज गुरुवार को मोर्चा खोल दिया. जहां ग्रामीणों ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर विरोध जताया है. मामला वनांचल ग्राम मोहपानी का है.
ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने गांव में हुए भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की शिकायत तमाम आला अधिकारियों से की है. लेकिन अधिकारियों ने भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की कोई जांच नहीं की. ऐसे में ग्रामीणों ने आज अर्धनग्न प्रदर्शन कर विरोध जताया है.
इसे भी पढ़ें- MP युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पर FIR दर्ज: एडवोकेट की शिकायत पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई, ये है पूरा मामला
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गांव में बेहद भ्रष्टाचार और अनियमितताएं हुई हैं. जिनकी शिकायत हमने तमाम अधिकारियों से की. फिर भी किसी अधिकारी ने इस पर अभी तक संज्ञान नहीं लिया है. इसी को लेकर हम तीन दिन से धरने पर बैठे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- रिश्वतखोरी पर कब लगेगी लगाम? लोकायुक्त ने प्रिंसिपल को 30 हजार घूस लेते दबोचा, वार्डन से इस एवज में मांगे थे पैसे
ग्रामीणों ने बताया कि उसकी बात किसी ने नहीं सुनी. अब मजबूरन उन्हें अर्धनग्न प्रदर्शन करना पड़ रहा है. इस मामले में प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को एक्शन लेना चाहिए और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही समस्याओं का समाधान किया जाए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक