कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्र को बंधक बनाकर बाथरूम में पीटने का मामला सामने आया है। BBA फर्स्ट ईयर के छात्र अनीश सिंह भदौरिया के साथ यह मारपीट की गई। यूनिवर्सिटी के ही पवन गुर्जर अजीत गुर्जर और उसके दो साथियों पर मारपीट का आरोप पीड़ित छात्र ने लगाया है। एमिटी यूनिवर्सिटी के डी ब्लॉक में हुई इस घटना की महाराजपुरा थाना पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी पवन, अजीत और दो अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

BBA फर्स्ट ईयर में दाखिला लिया

दरअसल शहर के हरदौल नगर के रहने वाले अनीश सिंह भदोरिया ने शिकायत में पुलिस को बताया है कि उसने इसी साल एमिटी यूनिवर्सिटी में BBA फर्स्ट ईयर में दाखिला लिया है। बीते सोमवार को दोपहर के वक्त जब वह डी ब्लॉक की सीढ़ियों पर बैठा था, तभी यूनिवर्सिटी के छात्र पवन गुर्जर, अजीत और उनके दो दोस्त साथी वहां पहुंचे। उनमें से पवन ने उससे कहा कि जरूरी बात करनी है। जब विषय के बारे में पूछा तो पवन ने इसे पर्सनल मैटर बताते हुए नीचे चलकर बात करने के लिए कहा।

बड़ी खबर: मध्यप्रदेश के वार्ड और पंचायतों का बदलेगा भूगोल! निर्वाचन आयोग तैयार कर रहा प्रस्ताव

यूनिवर्सिटी में हिरोपंती और दादागिरी

चारों छात्र उसे डी ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर स्थित बाथरूम में ले गए। वहां उससे बोले नया छात्र और यूनिवर्सिटी में हिरोपंती और दादागिरी दिखाता है। जब उनसे कहा कि वह केवल पढ़ाई करने आया है, यह सुनकर चारों भड़क गए और गालियां देने लगे। जब इसका विरोध किया तो चारों ने उसे लात घूंसों से जमकर पीटा। बाद में धमकी देकर वहां से फरार हो गए। छात्र की शिकायत पर महाराजपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज आगे की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H