राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रस नेता दिग्विजय सिंह पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पटलवार किया है। सारंग ने कहा कि दिग्विजयनसिंह हो, कमलनाथ, या विपक्ष का कोई भी नेता हो इनका काम केवल जनता में भय फैलाना, अफवाह फैलना है काम करना नहीं। जब कोरोना शुरू हुआ तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी पर कोई काम नहीं किया। हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।
सारंग ने वेक्सिनेशन के तीसरे चरण को लेकर कहा कि हमारे मैन पावर, रिसोर्स तैयार हैं। जैसे ही हमें वैक्सीन के डोज़ मिलेंगे हम वेक्सिनेशन शुरू कर देंगे। वहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन पर उन्होंने कहा कि सुनिश्चित कर रहे हैं कि एम्स और आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक जिस भी मरीज को जरूरत होगी उसे उपलब्ध होगा। अभी रेमडेसिविर सीधे अस्पताल को दिए जा रहे हैं। कुछ अस्पताल इंजेक्शन को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं उन पर कार्रवाई करेंगे।
विश्वास ने प्रदेश में कोरोना पर और सख्तियां लागू करने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू में पाबन्दियां जनता की जान बचाने और संक्रमण को रोकने के लिए की जा रही हैं। कई जिलों की जिला क्राइसिस कमेटियों का यह सुझाव है कि हम कोरोना कर्फ्यू में सख्ती करें। गतिविधियों जिनमें भीड़ इक्कठी होती है उसे कम करें।