शब्बीर अहमद, भोपाल। गुजरात के नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन के मामले में कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सीबीआई जांच की मांग की है. तन्खा ने ट्विट करते हुए लिखा कि यह मल्टी स्टेट रेमडेसिवीर स्कैम सीबीआई को सौंपा जाए, नहीं वे कोर्ट जाएंगे.

राज्यसभा सांसद ने ट्विट करते हुए कहा कि नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन 3000 हजार इंदौर आए और 3500 हजार जबलपुर भी आए. दिल्ली , राजस्थान, छत्तीसगढ़ भी गए. अस्पतालों में किन और कितनों को लगे, यह पब्लिक किया जाए. उन्होंने कहा कि इंजेक्शन को कौन बड़े लोग किन शहरों में लाये, यह भी सामने आये. नहीं हुआ तो कोर्ट जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- एमपी बीजेपी में मचा सियासी घमासान, पूर्व गृहमंत्री के बाद मलैया के समर्थन में उतरीं ये नेता, कहा- उपचुनाव करवाना उचित नहीं था

आपको बता दें गुजरात के सूरत में नकली इंजेक्शन बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी. सूरत के एक गांव में स्थित इस फैक्ट्री में नमक और ग्लूकोज मिलाकर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाए जा रहे थे. मामले का खुलासा होने के बाद गुजरात पुलिस मध्यप्रदेश पहुंची थी और इंदौर से आरोपी को गिरफ्तार किया था. इस नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन बनाने के कारोबार के तार इंदौर के बाद अब जबलपुर से भी जुड़े होने की बात सामने आई हैं. पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार करके कार्रवाई कर चुकी है.

इसे भी पढ़ें- सीएम शिवराज का जबलपुर दौरा, पहुंचने से पहले अधिकारियों को दिए ये निर्देश