राकेश चतुर्वेदी, दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह विधानसभा उप चुनाव के लिए शनिवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. मतदान के लिए 359 केंद्र बनाए गए हैं. यहां के 2 लाख 39 हजार 808 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 1 लाख 15 हजार 455 महिला मतदाता शामिल हैं.
मतदान के पहले सुबह 5.30 बजे मॉकपोल हुआ. इस विधान सभा क्षेत्र में 2647 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं. वहीं 1028 मतदाता दिव्यांग हैं. सरकारी कर्मचारी (सर्विस वाले) मतदाता 129 व डाक मतपत्र वाले 437 मतदाता है.
22 उम्मीदवार मैदान
इस विधान सभा चुनाव में कांग्रेस, भाजपा सहित 22 उम्मीदवार मैदान में हैं. 1888 मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान में लगाई गई है. सुरक्षा के लिए 3 सीएपीएफ, 2 एसएएफ, 859 डीपीएफ, 413 होमगार्ड व 359 एसपीओ तैनात किए गए हैं
इसलिए हो रहा उपचुनाव
यहां कांग्रेस से राहुल लोधी विधायक थे लेकिन पिछले दिनों विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए भाजपा का दामन थाम लिया था. इसलिए यह सीट खाली हो गई है. इसलिए यहां उप चुनाव की स्थिति निर्मित हुई है.
दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर की टिकाऊ को जिताने की अपील
पूर्व सीएम एवं सासंद दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर जनता से टिकाऊ प्रत्याशी को वोट देने की अपील की है. उन्होंनेकहा कि दमोह उपचुनाव में आज वोट डाले जा रहे हैं. दमोह के मतदाता भाइयों और बहनों से मेरी हाथ जोड़ कर प्रार्थना है टिकाऊ को जिताए, बिकाऊ को नहीं. लोकतंत्र बचाना है तो आपका भाई आपका बेटा आपका सहयोगी अजय टंडन को जिताए. जनबल को धनबल के सामने ना झुकने दें. नर्मदे हर.