शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में एक कोविड मरीज़ से दुष्कर्म किये जाने का बेहद शर्मनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। दुष्कर्म के बाद पीड़िता की हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस और अस्पताल प्रबंधन पर मामले को दबाने के आरोप लग रहे हैं।
घटना भोपाल के BMHRC की है। यहां कोरोना पीड़ित एक महिला को 6 अप्रैल को इलाज के लिए BMHRC में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही कोरोना पीड़िता को अस्पताल के वार्ड बॉय ने अपनी हवस का शिकार बना लिया। आरोपी वार्ड बॉय द्वारा दुष्कर्म करने के बाद पीड़िता की हालत बिगड़ते गई और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तकरीबन सवा महीने पुराने इस मामले को पुलिस और BMHRC प्रबंधन ने दबाए रखा। मामले में पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस ने घटना को शर्मनाक बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार से तत्काल कदम उठाने के लिए कहा है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “मध्यप्रदेश के भोपाल में अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला के साथ दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटना बेहद शर्मनाक ? बड़ा ही शर्मनाक कि पीड़ित महिला की मौत हो गयी और कार्यवाही की बजाय ,अस्पताल प्रबंधन व पुलिस ने इस पूरे मामले को दबाये रखा ? इससे पहले भी इस तरह की घटनाएँ सामने आ चुकी है। क्या बहन- बेटियाँ अब अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं है?
ऐसी घटनाएँ मानवता व इंसानियत पर कलंक व प्रदेश को देश भर में शर्मशार करने वाली। ऐसे तत्वों व दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये सरकार तत्काल आवश्यक कदम उठाये।”
मध्यप्रदेश के भोपाल में अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला के साथ दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटना बेहद शर्मनाक ?
बड़ा ही शर्मनाक कि पीड़ित महिला की मौत हो गयी और कार्यवाही की बजाय, अस्पताल प्रबंधन व पुलिस ने इस पूरे मामले को दबाये रखा ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 13, 2021
जांच की जा रही पुलिस ने मामला क्यों दबाया
कोविड मरीज के साथ दुष्कर्म की घटना पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इस मामले कि जाँच की जा रही है कि आख़िर क्यों पुलिस ने मामले को दबाया? पुलिस ने कार्रवाई तो की है, आरोपी को पकड़ लिया गया है। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई कि जाएगी।