रेणु अग्रवाल,धार। कोरोना संक्रमण काल में एक व्यक्ति को बाजे गाजे के साथ शादी करना बहुत महंगा पड़ गया. दूल्हा सज धजकर खुशी खुशी बारात के साथ अपनी दुल्हन को लेने जा रहा था और हुआ कुछ ऐसा कि सीधे पहुंच गया जेल.

वहीं दूल्हे की अनुपस्थिति में दुल्हन लेने जा रहे दो परिजनों को भी अस्पताल जाना पड़ गया. मामला धार जिले के बाग क्षेत्र का बताया जा रहा है.

ग्रामीण अंचलों में इन दिनों शादी ब्याह का सीजन चल रहा

बता दें कि ग्रामीण अंचलों में इन दिनों शादी ब्याह का सीजन चल रहा है. बड़ी संख्या में चार पहिया वाहनों में बाराती निकल रहे हैं. प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त नजर आ रहा है. डॉक्टर्स की टीम के द्वारा वाहनों मैं बैठे लोगों की जांच भी की जा रही है. एक ऐसा ही मामला बाग क्षेत्र में सामने आया है जहां पर 2 वाहन जा रहे थे. पुलिस अमले के द्वारा वाहन को रोका गया तो वाहन में दूल्हा और बाराती सवार थे. फिर स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर की टीम पहुंची, राजस्व का अमला पहुंचा और दूल्हे सहित सभी बारातियों की जांच करवाई गई. जांच में दूल्हा पॉजिटिव निकला और 2 अन्य बाराती भी संक्रमित पाए गए. प्रशासन ने दूल्हे को अस्थायी जेल भेज दिया और दुल्हन के परिवार पर भी मामला पंजीबद्ध किया गया है.

Read More : अच्छी खबर : आयुष्मान कार्ड से अब निजी अस्पतालों में करा सकेंगे कोरोना का महंगा इलाज, सरकार ने योजना की पैकेज दरों में 40 फीसदी की वृद्धि की

दूल्हा निकला कोरोना पॉजिटिव
नगर से गुजर रही बारात के दूल्हे का जब कोरोना टेस्ट करवाया तो दूल्हा संक्रमित निकला. जगदीश चौहान काबरवा गंधवानी से बाग के पिपरी गांव बारात लेकर जा रहा था. बाग में तहसीलदार सुनील डावर, जनपद सीईओ योगेंद्र सिह, थाना प्रभारी एम पी वर्मा ने टीम के साथ रोककर जानकारी ली और बरातियों सहित दूल्हे के कोविड टेस्ट करवाया जिसमें 2 बरातियों सहित दूल्हा संक्रमित पाया गया. संक्रमित दो बाराती को कूक्षी अस्पताल भेजा गया. प्रशासन ने 188 के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है.

Read More :  MP: कोरोना संक्रमित युवक पूरे गांव में घूमता रहा, अब इतने लोग आए चपेट में