कमल वर्मा, ग्वालियर। चंबल अंचल में हथियारों का टशन लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। ग्वालियर चंबल के युवा तो हथियारों के प्रदर्शन में कानून का उल्लंघन करते है। युवा हथियारों के साथ वीडियो बनाकर कर सोशल मीडिया पर अपलोड भी करते हैं। ग्वालियर में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जोकि भितरवार आंचल का बताया जा रहा है।

बैंक का एटीएम तोड़ने की नाकाम कोशिशः 2 बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद

तबाही गुर्जर लिखते हुए गाना लगा कर अपलोड

इस वीडियो को सोनू गुर्जर नाम की इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट किया गया हैं। यह वीडियो सरे आम कानून की खिल्ली उड़ाता नजर आ रहा है। वीडियो बनाने वाला युवक ने अपने कांधे हाथों और गले पर पांच राइफल टांग रखी हुई है। वही कारतूस के पट्टे को गले ओर माथे पर माला की तरह लटकाए हैं। इसके साथ ही युवक ने इसमें तबाही गुर्जर लिखते हुए गाना लगा कर अपलोड किया हैं।

MP में फिर लव जिहाद का मामलाः युवती बोली मैं मर्जी से भागी, 7 साल से जानती हूं सरवर मुस्लिम है, 

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो कि पुलिस तक भी पहुंच गया हैं। वहीं अब जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस वीडियो की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हेडक्वार्टर ने भितरवार थाना प्रभारी को वीडियो की तस्दीक कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जानकारी रोबिन जैन- CSP ग्वालियर ने दी।

धर्म-कर्मः विश्व प्रसिद्व बलदेव मंदिर में हलषष्ठी की धूम, श्रद्धालुओं के साथ खजुराहो सांसद वीडी भी हुए शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H