अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले में मौसम ने अचानक करवट ली है। एक ओर जहां भीषण गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली, वहीं दूसरी ओर बेमौसम बारिश और आंधी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। रविवार को दोपहर बाद तेज गर्जना और हवाओं के बीच झमाझम बारिश शुरू हुई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई।
गेहूं की खड़ी फसल को नुकसान
बारिश के चलते शहरवासियों ने गर्मी से राहत की सांस ली, लेकिन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आने लगीं। खेतों और खलिहानों में रखी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। खास तौर पर गेहूं की खड़ी फसल बेमौसम बारिश की मार झेल रही है, जिससे किसानों को बड़े आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। तेज हवाओं के साथ आई आंधी ने भी जमकर तबाही मचाई, शहडोल में कई इलाकों में दो विशालकाय पेड़ धराशायी हो गए, शासकीय आवास क्षेत्र में एक पेड़ गिरने से दो घर क्षतिग्रस्त हो गए, खासतौर पर शासकीय आवास क्षेत्र में एक पेड़ गिरने से दो मकानों को नुकसान पहुंचा है।
पेड़ गिरने से परिवार बाल-बाल बच गया
बताया जा रहा है कि एक घर में जग्गू राम बोरझा, उनकी पत्नी हेमलता बोरझा, बेटा अमित बोरझा और बेटी खुशबू बोरझा उस समय मौजूद थे। गनीमत रही कि पेड़ गिरने के बावजूद पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। घटना के बाद परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। शहर समेत कई इलाकों में अचानक तेज बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना जताई है, जिससे किसानों और आमजन दोनों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें