भोपाल। Weather Update: मार्च के जाने से पहले ही झुलसाने वाली गर्मी की शुरुआत हो गई है। मध्य प्रदेश के गर्मी पूरे उफान पर है। आलम यह है कि अभी से ही पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं पिछले 3 दिनों में 5 डिग्री तक तापमान में वृद्धि देखी गई है। 

रतलाम सबसे गर्म शहर

मंगलवार को रतलाम सबसे गर्म रहा। यहां का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, धार और शिवपुरी जिले में पारा 39 डिग्री के पार रहा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में भी तेज धूप खिली रही। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन तेज गर्मी पड़ने का अलर्ट है।

जानिए किस जगह का क्या है हाल

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को धार में 39.3 डिग्री, शिवपुरी में 39 डिग्री, खजुराहो में 38.8 डिग्री, गुना में 38.6 डिग्री, दमोह-नर्मदापुरम में 38.5 डिग्री, सागर में 38.2 डिग्री, मंडला-टीकमगढ़ में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर सबसे गर्म रहा। यहां पारा 38.6 डिग्री दर्ज किया गया। उज्जैन में 38.5 डिग्री, इंदौर में 37.6 डिग्री, भोपाल में 37 डिग्री और जबलपुर में 35.8 डिग्री पहुंच गया। 

इन जगहों पर पड़ सकती है लू

अगले दो दिन में मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में लू का असर रह सकता है। इनमें रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, धार आदि शामिल हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H