Viral Video: शादी को लेकर लोगों की कई तमन्ना होती है। दुल्हन डिजाइनर वेडिंग लहंगा पहनना चाहती है, तो दूल्हा सूट बूट में सजना चाहता है। लेकिन शादी में सबसे जरूरी ‘शादी का कार्ड होता’ है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी भाषा आपको थोड़ी हैरान कर देगी।

जयमाला में ये क्या बजा दिए डीजे वाले बाबू! गाना सुन दूल्हा-दुल्हन के उड़े होश, Video वायरल

सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। जिसमें सारा खेल भाषा का है। कार्ड में लिखी भाषा को पढ़कर तो हिन्दी भाषा ही लगेगी। लेकिन जरा गौर करेंगे तो दिखेगा कि ये कार्ड गढ़वाली बोली में छपा है। इस अनोखे कार्ड को छपवाकर परिवार ने अपनी भाषा, संस्कृति का सम्मान किया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कार्ड में एक ओर चीज ध्यान देने वाली है, इसमें रिसेप्शन को लेकर जो बात लिखी गई है, वो काफी खास ढंग से लिखी गई है। यह कार्ड गढ़वाली भाषा में लिख गया है, असल में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक और गढ़वाली सिंगर सौरव मैठाणी का यह कार्ड है। जिसमें 5 मार्च को तृप्ता कुकरेती संग त्रियुगीनारायण मंदिर में शिव-पार्वती शादी स्थल पर विवाह के बंधन में बंधे। शादी के बाद सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों की भीड़ लग गई। जिसमें लोगों का ध्यान शादी के कार्ड की ओर जा रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Vicky Bisht (@official_vicky.bisht)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H