कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में शराब दुकान हटाने जनता द्वारा कई बार आंदोलन और धरना प्रदर्शन की खबरें आती रहती है। जनता के विरोध के बाद भी दुकानें नहीं हटती है। जनता तो क्या अब विधायक के विरोध के बाद भी शराब दुकान नहीं हट पाई है। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिर जनता की क्या हैसियत कि दुकान हटवा दें। ऐसा ही मामला जबलपुर शहर से आया है जहां सत्ताधारी बीजेपी विधायक के विरोध के बाद भी शराब दुकान नहीं हटी है।

2 दिन के अंदर शराब दुकान शिफ्ट करने की चेतावनी

दरअसल विश्वकर्मा बस्ती से शराब दुकान को दूसरी जगह ले जाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के तमाम नेताओं के साथ बजरंगदल ने भी आवाज उठाई है। जनप्रतिनिधियों ने 2 दिन के अंदर शराब दुकान शिफ्ट करने की चेतावनी दी है अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

पार्षदों ने भी जताया था विरोध

बता दें कि कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक अशोक रोहानी ने भी शराब दुकान का विरोध किया था। कुछ दिन पहले भी बीजेपी पार्षद समेत कई नेताओं ने शराब दुकान का विरोध किया था। मामला रांझी थाना अंतर्गत गांधी चौक स्थित शराब दुकान का है।

52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मामलाः पुणे की बैंक में सौरभ शर्मा के 3 करोड़ डिपॉजिट, ED की पूछताछ में खुलासा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H