विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर में पॉपर्टी को लेकर चाकूबाजी की घटना हो गई। मामूली लेनदेन को लेकर एक युवक ने दो लोगों को चाकू मार दिया। चाकूबाजी से घायल दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी युवक को पुलिस में हिरासत में ले लिया है।

साड़ी वॉकथान में 5 हजार महिलाओं ने लिया भागः यात्रा निकाल भारतीय परिधान को बढ़ावा देने का दिया संदेश

दरअसल मामला सीहोर के इंदौर नाके का है जहां पर दो लोग अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे तभी एक व्यक्ति अचानक आया और उन पर हमला कर दिया। चाकू के हमले से एक व्यक्ति के पैर और सिर में चोट आई वहीं दूसरे व्यक्ति के पेट में चोट लगी है। घायलों को सीहोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों उपचार जारी है। मामले को लेकर सीहोर कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि प्रॉपर्टी के कमीशन और लेनदेन को लेकर तीनों में विवाद हुआ था। इस विवाद में दो लोग घायल है। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। जिस व्यक्ति ने इन दोनों पर हमला किया उसको पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

मंदिर से दर्शन कर लौट रही महिला से लूटः सोने की चेन व पर्स छीनकर भागे बदमाश, पुलिस तलाश में जुटी

कोतवाली थाना प्रभारी, रविंद्र यादव

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H