श्योपुर. गर्मी आते ही खेतों में पक कर तैयार खड़ी फसलों में आगजनी की घटना बढ़ गई है. कई महीनों की मेहनत के बाद तैयार फसल को काटने के पहले आग लगने से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला समाने आया है जहां पकी फसल आग की भेंट चढ़ गई.
मामला मानपुर थाना क्षेत्र के सियापुर गांव का
मामला जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सियापुर गांव के पास के खेतों का है. गेहूं की खड़ी फसल में मंगलवार को दोपहर 12 बजे अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते दर्जनों बीघा जमीन की फसल को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई. दमकल वाहन के पहुंचने के पहले किसानों ने अपने साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया. ट्रैक्टर से जुताई और मोटर पंप चालू कर आग पर काबू पा लिया गया. तब-तक 18 से 20 बीघा की फसल जल चुकी थी. इस आगजनी में इलाके के 4 किसानों को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं आग बुझने के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा. इससे किसानों में नाराजगी देखी गई.
राजस्व विभाग ने सर्वे शुरू किया
आगजनी से सियापुर गांव के किसान बालाराम मीणा, रामअवतार मीणा, बुद्धिप्रकाश मीणा और रामबलवान मीणा की करीब 18 से 20 बीघा जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. आगजनी की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने इलाके का दौरा किया. किसानों को सांत्वना दी और मुआवजा का भरोसा दिलाया. आगजनी के बाद राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का सर्वे शुरु कर दिया है.
पहले भी हो चुकी है आगजनी की घटनाएं
बता दें कि पिछले एक सप्ताह में मानपुर-भोगिका इलाके में करीब 5-6 बार आगजनी की घटनाएं हो चुकी है. हर बार आगजनी की वजह से किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाता है. आगजनी के बाद दमकल वाहन हमेशा की तरह देरी से पहुंचता है. इसे देखते हुए किसानों ने भोगिका इलाके में एक दमकल वाहन उपलब्ध कराए जाने की मांग शासन से की है.