चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां गड्ढे के कारण बाइक सवार पत्नी घायल हो गई और पत्नी कोमा में चली गई. जिसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया है. यह मामला MIG थाना क्षेत्र का है.

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि एमआईजी थाना क्षेत्र सड़कों पर काफी गड्ढे थे. इन्हीं गड्ढों को पार करते हुए पति बाइक पर सवार होकर पत्नी को लेकर निजी कारण से जा रहा था. तभी बाइक अनियंत्रित हो गया और रवि की पत्नी अचानक से गिर गई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बताया गया कि वह कोमा में चली गई है.

इसे भी पढ़ें- गौ तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, 2 ट्रक और 39 मवेशी जब्त

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची. प्राथमिक रूप से जांच पड़ताल में पुलिस ने पति के खिलाफ ही मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. घायल पत्नी का इलाज हॉस्पिटल में जारी है. बता दें कि गड्ढों के आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे है. लेकिन प्रशासन मौन है. जिम्मदारों को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. ताकि ऐसी घटना न हो.

इसे भी पढ़ें- जबलपुर में नाबालिक से गैंगरेप: पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पीड़िता की दोस्त ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर किया रेप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m